मंत्री ओपी बोले-नहीं लूंगा विकास कार्यों में कमीशन:रायगढ़ में कहा- मेरे नाम से कोई 1 रुपए भी मांगे तो उसे थप्पड़ जड़ देना


शहर 05 October 2024
post

मंत्री ओपी बोले-नहीं लूंगा विकास कार्यों में कमीशन:रायगढ़ में कहा- मेरे नाम से कोई 1 रुपए भी मांगे तो उसे थप्पड़ जड़ देना

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शुक्रवार को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने नए SP कार्यालय के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान ओपी ने कहा कि अगर कोई मेरे नाम से 1 रुपए भी मांगे, तो उसे थप्पड़ जड़ देना। उसे कोई सजा दे देना।

मंत्री ने कहा कि रायगढ़ में हर सप्ताह 2 से 3 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 5 साल तक हर सप्ताह जारी रहेगी। एसपी कार्यालय के नए भवन पर काम करने वाले सभी ठेकेदार, इंजीनियर पूरी लगन से काम करें और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें।

ओपी ने कहा कि किसी भी जिले का कलेक्ट्रेट और एसपी भवन ऐतिहासिक धरोहर होता है। उन्होंने कहा कि इस भवन के लिए 2.5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर प्रस्ताव दें, स्वीकृत राशि में संशोधन की जिम्मेदारी मेरी होगी।पुराने कार्यालय में पुलिस संबंधित काम होता रहे

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पुराना एसपी ऑफिस शहर के बीच में है। इसका उपयोग पुलिस संबंधी कार्यों के लिए भी होना चाहिए। उस बिल्डिंग का भी सही उपयोग होना चाहिए। कोर्ट, कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस एक साथ होंगे तो यहां आने वाले आम लोगों को भी इसकी सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कलेक्टर कार्तिकेय गोयल से कहा कि अगर कंपोजिट बिल्डिंग की जरूरत है तो प्रस्ताव बनाकर भेजें, उस पर काम आगे बढ़ाएंगे। पांच साल में रायगढ़ को आगे ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे।नालंदा परिसर का जिक्र

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि चुनाव से पहले जब रायगढ़ के विकास का दस्तावेज तैयार हुआ था, तो उसमें उन्होंने नालंदा कैंपस की बात कही थी। रायपुर में बने कैंपस को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली। छत्तीसगढ़ के बच्चों को लाइब्रेरी की सुविधा मिले। इसके लिए राज्य में 22 अलग-अलग जगहों पर नालंदा कैंपस बनाया जाएगा। इसे तीन तरह के मॉडल से बनाया जाएगा।

रायगढ़ के लिए नालंदा कैंपस पर 27 करोड़ की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि अगर रायगढ़ में इतनी बड़ी रकम का भवन बनता, तो उन पर आरोप लग सकते थे, इसलिए यहां नालंदा कैंपस को बिना सरकारी बजट का इस्तेमाल किए एनटीपीसी से मंजूरी दिलाई गई है। जल्द ही टेंडर होगा और एक-दो साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा।भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय का नया भवन करीब ढाई करोड़ की लागत से बनेगा। यह भवन न्यायालय और कलेक्ट्रेट के नजदीक होगा। इससे आम लोगों को लाभ मिलेगा। अन्य जिलों में भी ऐसी ही व्यवस्था है और लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। इसलिए इस स्थान का चयन किया गया है।नए एसपी कार्यालय का भवन ऐसा होगा

आने वाले सालों में नया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। ऐसे में यह दो मंजिला भवन होगा, जिसमें एक भूतल होगा। इसमें भूतल पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एसपी स्टेनो, रीडर, मुख्य लिपिक, आवक-जावक, डीएसबी, सीसीटीएनएस के साथ आगंतुक कक्ष होगा।

भवन के निचले तल पर आम जनता के सभी काम होंगे। इसके बाद प्रथम तल पर एडिशनल एसपी, हेड क्वार्टर डीएसपी, वेतन, आकस्मिक निधि, बिल वाउचर, मेडिकल, ऑफिस मोहर्रिर कक्ष बनेगा। दूसरे तल पर रिकॉर्ड सेक्शन और मीटिंग हॉल होगा।

पुलिसकर्मी और उनके बच्चों का प्रशास्ति पत्र से सम्मान

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व उनके बच्चे जिन्होंने पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्हें भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। इसमें प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, प्रधान आरक्षक राम साहू, आराक्षक अनूप मिंज, आरक्षक कीर्तिराम सिदार, आरक्षक सोहन यादव को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही आरक्षक फिलमोन लकड़ा, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक सुशील यादव, सउनि उमाशंकर विश्वाल, नरोत्तम यादव, प्रधान आरक्षक हीरा सिंह सिदार शामिल हैं। इसी तरह पुलिस कर्मियों के पुत्र-पुत्रियों में सिद्धार्थ जायसवाल को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं आर्यन कुमार भगत, खुशवेन्द्र कृष्ण टंडन, दिशा वैष्णव, प्रेरणा पटेल, उन्नति गायकवाड, प्राची साहू, तनीषा महंत, लक्ष्मी प्रसाद पटेल और अंशिका नायक को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इससे संबंधित और भी खबरें...

1. छत्तीसगढ़-ओडिशा के बीच डबल रेल लाइन मंजूर: रायगढ़ में बनेंगे 2 नए रेलवे स्टेशन; 3 शहरों में 9 FM; शुगर फ्री-जैनी भोजन का भी विकल्प

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में डबल रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी है। इस परियोजनाओं की कुल लागत करीब 1,360 करोड़ रुपए हैं। इसमें 2 नए रेलवे स्टेशन भी बनेंगे। प्रदेश में 9 नए FM चैनल भी स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को शुगर फ्री और जैनी भोजन का भी विकल्प मिलेगा।

You might also like!




Advertisment