मनीषा यदु को पीएचडी की उपाधि


छत्तीसगढ़ 07 October 2024
post

मनीषा यदु को पीएचडी की उपाधि

रायपुर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र व समाजकार्य अध्ययनशाला ने  मनीषा यदु को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।

उन्होंने अपना शोध कार्य "सामाजिक विकास में महिला स्वैच्छिक  संगठन की भूमिका का समाजशास्त्रीय अध्ययन" विषय में एसोसिएट प्रोफेसर  डॉ. श्रीमती हेमलता बोरकर वासनिक के निर्देशन में पूर्ण किया है। इनके द्वारा महिलाओं के समाज में योगदान संबंधित विभिन्न शोध पत्र राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। वर्तमान शोध महिलाओं के विषय में शासकीय नीतियां बनाने में सहयोगी होगा। उनकी इस उपलब्धि पर उनके गुरुजनों मित्रों व परिवारजनों ने बधाई दी हैं।

You might also like!




Advertisment