छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दिवाली से पहले बाजार में चहल-पहल रही। मंगलवार को धनतेरस के दिन लोग सुबह से ही खरीदारी के लिए शहर की सड़कों पर निकल आए। ऐसे में शहर की लगभग हर मुख्य सड़क जाम रही।
त्योहारी सीजन के चलते शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी के लिए दुकानों पर पहुंचे। ऐसे में सुबह 10 बजे से ही मुख्य सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ने लगा। दोपहर तक सभी जगह यही स्थिति रही और शाम के बाद सड़कों पर दोपहिया वाहन भी ले जाना मुश्किल हो गया।
बताया जा रहा है कि, धनतेरस और दीपावली के लिए बर्तन दुकान, ज्वेलर्स दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा समेत सजावटी सामग्री की दुकानों में काफी भीड़ देखी गई। इससे शहर में यातायात का दबाव बढ़ गया। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इन रास्तों पर चलना हुआ मुश्किल
शहर के रामनिवास टॉकीज रोड से गोपी टॉकीज रोड, गौरीशंकर मंदिर रोड, रवि शंकर शुक्ल मार्केट रोड, सुभाष चौक रोड, हटरी चौक, गद्दी चौक, स्टेशन रोड, महात्मा गांधी चौक, सिटी कोतवाली रोड, हंडी चौक पर सबसे अधिक भीड़ रही। ऐसे में इन सड़कों पर सुबह से लेकर रात तक कई दफे ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हुई और लोगों को आधे से एक घंटे तक इस जाम में फंसते देखा गया।
जवान लगे हैं व्यवस्था सुधारने
डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा ने बताया कि, धनतेरस से लेकर दीपावली तक ट्रैफिक थाने के 80 जवान ड्यूटी पर हैं। दो पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं। हर चौराहे पर ट्रैफिक जवान ड्यूटी पर हैं और व्यवस्था को सुधारने में लगे हैं।
इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए...
धनतेरस पर सराफा-बाजार में लौटी रौनक:सालभर में 18 हजार सोना और 25 हजार चांदी के बढ़े दाम, रायगढ़ में चार पाहिया वाहनों पर बैन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दिवाली मनाने के लिए लोग तैयार हैं। धनतेरस पर सराफा बाजार में भी रौनक लौटने लगी है। सोने-चांदी के दामों में उछाल आया है। इसके बावजूद लोग आभूषण खरीद रहे हैं। अगर महंगाई की बात करें तो पिछले साल की तुलना में सोने में 18 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी के दाम में 25 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है।