नगरीय निकाय आम निर्वाचन कलेक्टर कार्तिकेया गोयल पहुंचे स्ट्रांग रूम, तैयारियों का लिया जायजा


शहर 07 February 2025
post

नगरीय निकाय आम निर्वाचन कलेक्टर कार्तिकेया गोयल पहुंचे स्ट्रांग रूम, तैयारियों का लिया जायजा

रायगढ़, 7 फ़रवरी । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर आज शुक्रवार काे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने केआईटी गड़उमरिया स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल उपस्थित रहे।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मशीनों की कमीशनिंग की जानकारी ली। उन्होंने मशीनों के वितरण हेतु रूट, वितरण काउंटर, बैठक व्यवस्था, पेयजल तथा वाहनों के आवागमन हेतु आवश्यक बेरीकेटिंग की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मतगणना दिवस हेतु मशीनों के लाने हेतु आवश्यक रूट तथा मतगणना कक्ष में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सुरक्षा हेतु बल संबंधी व्यवस्थाएं, आगमन, निकासी तथा पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि राही, एडशिनल एसपी आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, एसडीएम प्रवीण तिवारी, एसडीओ पीडब्लूडी एम.एस.नायक सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

You might also like!




Advertisment