इरोड ईस्ट उपचुनाव: मतों की गिनती जारी


देश 08 February 2025
post

इरोड ईस्ट उपचुनाव: मतों की गिनती जारी

तमिलनाडु: इरोड ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 फरवरी को हुए उपचुनाव में डाले गए मतों की गिनती शनिवार सुबह यहां शुरू हुई। इस जिले के चिथोडे स्थित सरकारी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। बाद में ईवीएम खोले जाएंगे। इससे पहले बुधवार को पश्चिमी क्षेत्र में 67.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चुनाव में 44 निर्दलीय समेत 46 उम्मीदवार मैदान में हैं और मुकाबला केवल सत्तारूढ़ डीएमके के वीसी चंद्रकुमार और तमिल राष्ट्रवादी पार्टी नाम तमिलर काची (एनटीके) की एमके सीतालक्ष्मी के बीच है। मुख्य विपक्षी दल एआईएडीएमके समेत विपक्षी दलों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। पिछले साल कांग्रेस विधायक ईवीकेएस एलंगोवन के निधन के कारण उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था।


You might also like!




Advertisment