सीईओ ने गुरूर में मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा


छत्तीसगढ़ 09 February 2025
post

सीईओ ने गुरूर में मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा

बालोद । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. संजय कन्नौजे ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बालक) गुरूर में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल अधिकारी क्र. 01 के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली। डाॅ. कन्नौजे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों से कहा कि वे निर्वाचन को बिना किसी पक्षपात के निष्पक्ष भाव से सुचारू एवं शांति पूर्ण रूप से क्रियान्वित एवं सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की शंका का त्वरित समाधान प्रशिक्षण में करें। उन्होंने वहाॅ स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। इस अवसर पर उपसंचालक पंचायत आकाश सोनी, रिटर्निग आफिसर गुरूर हनुमन्त श्याम, जनपद पंचायत के सीईओ उमेश रात्रे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

You might also like!




Advertisment