महासमुंद निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जारी, 55 शासकीय सेवको ने किया मतदान


छत्तीसगढ़ 09 February 2025
post

महासमुंद निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जारी, 55 शासकीय सेवको ने किया मतदान

महासमुंद । नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत ऐसे शासकीय सेवक मतदाता जिनकी ड्यूटी नगरीय निर्वाचन में लगी हुई है, संबंधित शासकीय सेवक के मतदान हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र (ईडीबी) की सुविधा दी गई है। प्रभारी अधिकारी शुभम देव ने बताया कि नगरपालिका परिषद्, महासमुन्द के आम निर्वाचन हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय, महासमुन्द कक्ष क्रमांक-25 को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। जहां निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जारी किए हुए 65 शासकीय सेवकों में से 55 शासकीय सेवकों ने आज ई डी बी द्वारा मतदान किया। ज्ञात है कि 08 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक मतदान की सुविधा उपलब्ध किया गया था ।

You might also like!




Advertisment