घरघोड़ा पुलिस ने 13 टन अवैध कबाड़ समेत ट्रक जब्त कर ड्राइवर को किया गिरफ्तार


शहर 10 March 2025
post

घरघोड़ा पुलिस ने 13 टन अवैध कबाड़ समेत ट्रक जब्त कर ड्राइवर को किया गिरफ्तार

रायगढ़, 10 मार्च । घरघोड़ा पुलिस ने अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 टन कबाड़ समेत ट्रक जब्त कर चालक को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर थाना प्रभारी राम किंकर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एनटीपीसी ऑफिस के सामने मेन रोड पर घेराबंदी कर संदिग्ध 14 चक्का लाल रंग का ट्रक (क्रमांक CG 13 Y 7336) को रोका। जांच में ट्रक में अवैध रूप से लोड करीब 13 टन लोहा-टीना कबाड़ बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1.3 लाख आंकी गई है।

वाहन चालक मोजहिद पिता निहालुद्दीन (उम्र 35 वर्ष, निवासी खरसिया चौक, अंबिकापुर) कबाड़ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 35(1) बीएनएस एवं 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, आरक्षक चंद्रशेखर चंद्राकर व लव किशोर साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You might also like!




Advertisment