बलौदाबाजार मिट्टी के दीये व स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने जिला प्रशासन की पहल


छत्तीसगढ़ 08 October 2025
post

बलौदाबाजार मिट्टी के दीये व स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने जिला प्रशासन की पहल

बलौदाबाजार, 8 अक्टूबर। दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीये एवं स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु कलेक्टर दीपक सोनी ने पहल किया है। उन्होंने मिट्टी के दीये विक्रय किये जाने हेतु बाजार आने वाले इन ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं नगरपालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे किसी प्रकार का कर की वसूली न करने आदेश जारी किया है।

मंगलवार की देर रात जारी आदेश में कहा गया है कि, दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों के द्वारा मिट्टी के दीये बनाये जाते हैं तथा इन्हें बाजारों में विक्रय हेतु लाया जाता है। मिट्टी के दीये विक्रय किये जाने हेतु आने वाले इन ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूर्ण ध्यान रखा जाए।

नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे किसी प्रकार का कर की वसूली न किया जाए । साथ ही जिले में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने हेतु आमजनों की दीये के उपयोग के साथ-साथ स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।

You might also like!