राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार बोर्ड के सदस्य का हुआ जशपुर आगमन


शहर 05 October 2025
post

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार बोर्ड के सदस्य का हुआ जशपुर आगमन

जशपुरनगर ।  जिला जशपुर में विगत दिवस राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार बोर्ड के सदस्य  प्रकाश मोदी का आगमन हुआ। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जिले में अल्पसंख्यक समुदायों की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक सहभागिता का मूल्यांकन करना तथा जन समस्याओं को समझते हुए उनके निराकरण के लिए पहल करना था।

जशपुर आगमन के उपरांत श्री मोदी ने  कलेक्टर  रोहित व्यास से सौजन्य मुलाकात की तथा जिला पंचायत के सभाकक्ष में अल्पसंख्यक समुदाय जैसे जैन, ईसाई, सिख, मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले की सामाजिक स्थिति, शिक्षा, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं की स्थिति जैसे विभिन्न मुद्दों तथा शासन की प्राथमिकताओं पर चर्चा की।

बैठक के दौरान श्री मोदी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की प्रगति किसी भी जिले की समग्र प्रगति के लिए आवश्यक है। उन्होंने  सभी योजनाओं का लाभ निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शासन और समाज के बीच सेतु का कार्य करते हुए आयोग हर संभव प्रयास करेगा कि समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

श्री मोदी द्वारा सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया की आयोग स्तर पर इन मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी तथा जिले स्तर की समस्याओं के संबंध में उपस्थित समाज के लोगों को अपर कलेक्टर के द्वारा समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए आश्वस्त किया गया । इस बैठक में अपर कलेक्टर  प्रदीप कुमार साहू, सहायक आयुक्त  संजय सिंह, सहायक संचालक, जैन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  गजेंद्र पटानी सहित सभी समाजों के सभी प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

You might also like!